आप सभी जानते है की YouTube पर AdSense Enable करने के लिए 1000 Subscribers और 4000 Hours views 12 महीने के अंदर होना चाहिए तभी जाकर अकाउंट monetize होता है और पैसे आना शुरू होता है. लेकिन YouTube Shorts के लिए ऐसा कोई फीचर नहीं है इसमें जो views आते है वो count नहीं किये जाते है Monetization के लिए.
लेकिन मैंने फिर भी सोचा की Shorts video बनता हूँ और देखता हूँ फ्यूचर में इसका क्या बेनिफिट उठा सकते है. ऐसे में मैंने हर वीडियो बनाना स्टार्ट कर दिया है और करीब 4 महीने बाद मुझे एक ईमेल YouTube की तरफ से आता है और उसमे मुझे $400 का fund मिलते है. जो की मुझे हैरान कर देता है क्योकि Monetization enable नहीं है और YouTube ने मुझे $400 एक reward दे दिया.
YouTube Shorts Fund क्या होता है?
अगर आप Shorts video बनाते है तो आपको जानकारी होगा की YouTube Shorts video पर ads नहीं आते है. ऐसे में इसे Monetize नहीं किया जा सकता है और ऐसे में जो Creators video बनाते है उन्हें YouTube की तरह से फाइनेंसियल हेल्प नहीं मिलता है जैसे की दूसरे YouTube creators को मिलता है. ऐसे में YouTube अपने सभी Creators के लिए एक बड़ा फैसला लिया.
YouTube ने अपने सभी Shorts creators के लिए $100 million का fund release किया जो की सभी क्रिएटर्स को दिए जायेंगे इससे जितने भी क्रिएटर्स है. जो की बहुत मेहनत करके वीडियो बनाते है उन्हें एक रिवॉर्ड मिल जायेगा और उनके अंदर उत्साह होगा और वीडियो को और फोकस देकर बनाएंगे इसलिए इस बार मुझे भी इस फण्ड का बेनिफिट मिला.
ये फण्ड को बिना AdSense Account approvable के भी मिल जाता है और YouTube team email के माध्यम से और Studio में notification के माध्यम से इसके बारे में जानकारी देता है. लेकिन आपको ध्यान देना है की यह सभी क्रिएटर्स के लिए नहीं है जो की रेगुलर वीडियो बनाते है और 2-3 महीने से shorts video बना रहे है उसको इसका बेनिफिट मिलेगा.
जो भी रिवॉर्ड क्रिएटर को मिलता है वो उसे Claim करके अपने बैंक अकाउंट में भेज सकता है. लेकिन ये इतना आसान प्रोसेस नहीं क्योकि इसे भी Google AdSense के माध्यम से ही बैंक में भेजा जा सकता है और अगर अकाउंट पहले से नहीं तो क्रिएट करना होगा और फिर ये क्लेम हो सकता है. तो यहाँ पर जानते है इसको आप अकाउंट में भेज सकते है.
क्या आप बनाना चाहते है YouTube Shorts
YouTube Shorts Fund Claim कैसे करे?
अगर आप शॉर्ट्स वीडियो बनाते है और आपको भी फंड्स मिले है तो आप उसको क्लेम करके अकाउंट में भेज सकते है. लेकिन आपको एक बात ध्यान देना है की यह तुरंत आपके अकाउंट में नहीं जायेगा इसके लिए भी आपको गूगल AdSense income की तरह wait करना होगा क्योकि भले ही यह एक फण्ड है लेकिन इसका पूरा प्रोसेस AdSense की तरह है.
तो यहाँ पर सबसे पहले हम जान लेते है की अगर किसी क्रिएटर् जो की Shorts video बनता है. उसको अगर फण्ड मिले है तो वह अपने अकाउंट के लिए क्लेम कर सकते है. यहाँ पर कुछ टिप्स है जो की आपका हेल्प करेंगे इसके लिए.
जब आपको YouTube Fund मिलता है तो इसके लिए एक ईमेल और YouTube Studio पर इसके बारे में Notification के माध्यम से जानकारी मिलता है. यह एक डिजिटल कार्ड की तरह होता है. जिसपर इसके बारे में थोड़ा डिटेल और साथ में बताया गया होता है की आपको कितना फण्ड मिल रहा है. जैसा की मुझे $400 का मिला है. इसी तरह का एक कार्ड पर चैनल के नाम के साथ अमाउंट भी लिखा होगा.