Uncategorized

Game कैसे बनाये और पैसे कमाए?

किसी भी प्लेटफार्म के लिए game app बनाना आसान नहीं होता है. क्योकि इसके लिए creative idea, planning और coding के बारे में अच्छी जानकारी होनी चाहिए। PUBG जैसा के बड़ा गेम बनाने के लिए 100 से ज्यादा लोगो की टीम सालों तक coding करती है तब जाकर गेम बनकर तैयार होता है. लेकिन आज के समय इंटरनेट की दुनिया में कुछ भी पॉसिबल है.

आज बहुत सारे ऐसे Integrated platform Online मौजूद है जिससे आप बिना कोड लिखे गेम बना सकते है. आज हम एक ऐसे ही प्लेटफार्म के बारे में जानकारी हासिल करने वाले है और यह उन सब की मदद करता है जो की हिंदी माध्यम से जानना चाहते है की गेम कैसे बनाये जाते है?  जिसके Help से कोई खुद से आसानी के Game बना सकता है. आज मैं जिस Software Website  के बारे में बताने वाला हूँ उसके द्वारा आप कोई भी Game जैसे की Computer Game, Android Game या iOS Game बना सकते है. तो चलिए देखते है Game गेम कैसे बनाये?

ये जो समय है Android या iOS गेम बनाना सीखने का सबसे सही समय है. मैंने यहाँ पर without coding mobile game development करने के बारे में बताया है. जहाँ से आप कुछ internet tools का इस्तेमाल कर आप भी खुद के लिए PUBG, GTA5 जैसा तो नहीं लेकिन अच्छा खाशा गेम बना सकते है और उसे Google Play store पर पब्लिश कर सकते है.

हमारे पास बहुत सारे लोगो का ऐसा सवाल आता है की Android Game Kaise Banaye In Hindi. जो की जानना चाहते है की हमें कोडिंग नहीं आती है लेकिन हम खुद का एक एंड्राइड गेम बनाकर देखना चाहते है. यह बहुत सही तरीका है अपने आप कोई टेक्नोलॉजी के साथ जोड़ने का आप पहले बेसिक के साथ शुरू करे और जब आपको लगे की Gaming में आपका interest है. तो PUBG जैसा गेम कैसे बनाये? fantasy game कैसे बनाये? इस बार पर रिसर्च और काम करना स्टार्ट कर दो.

यहाँ पर हम जिस तरीके के बारे में जानकारी हासिल करने वाले है वो आपका गेमिंग दुनिया में पहला कदम है. यहाँ से आप खुद से गेम बनाना और उसके कांसेप्ट को समझाना सीखेंगे यहाँ पर हम एक बेसिक Android game बनाएंगे जिसे आप खुद से try करके बना सकते है. इस game का APK download करके आप फ़ोन पर इनस्टॉल कर सकते है.

Quick App Ninja: Online Free Game Maker

Quick App Ninja Free Game maker प्लेटफार्म है.जहा पर कोई भी अपना खुद का Game Create कर सकता है. इसका एक Website, एक Android App और एक iOS App भी है. अगर आप चाहे तो अपने Computer या Mobile कही पर भी Game बना सकते है. Quick App Ninja पर Game बनाने का सबसे बड़ा फायदा ये की आपको कही पर Coding नहीं करना है.

बस आप Design Select करे और Game Level आपका Game Automatic Create होता जायेगा. यह कोई Game Development का एडवांस Tool तो नहीं है. लेकिन अगर आप जानना चाहते है की गेम कैसे बनाते है?  तो आपके लिए यह Best है. क्योकि आप यहाँ से Game बनाने के सभी Concept को अच्छे से समझ सकते है. जैसे की Game Level कैसे Set करते है, Path कैसे बनाते है. 

अगर आप खुद से एक नार्मल वेबसाइट बनाना चाहते है फिर कोई app बनाना चाहते है तो उन दोनों में से कोई try करे,

अगर आप Phone से गेम बनाना चाहते है तो आपको Android Download करना होगा चूकी Quick App Ninja का Android Purchase है और उसे Free में Use नहीं किया जा सकता है. इसलिए पर इसके Website से Computer पर Game बनाने के बारे में बता रहा हूँ. Quick App Ninja Website से आप चार तरह के Game Develop कर सकते है. Graphics, Adventure, Classic & Arcade Game.

Game बनाने के लिए आपको कुछ Step Follow करने पड़ेंगे उसके बाद आप Game development Dashboard जाकर Game बना सकते है और उसे Share कर सकते है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *