Uncategorized

Instagram Reels से पैसे कैसे कमाए?

मैंने किस तरीके से रील्स से पैसे कमाए इसका पूरा case study शेयर करूँगा की कैसे मैंने अपने Instagram followers increase और कैसे पैसे कमाए। मैंने बस एक सिंपल से strategy को फॉलो किया और आज मेरे इंस्टाग्राम अकाउंट पर 50k से ज्यादे Followers है. इसके साथ मैंने कैसे Monetization का इस्तेमाल करके इनकम generate किया इसके बारे में भी विस्तार से बताऊंगा.

Instagram Reels से पैसे कमाने का Practical तरीका

मैंने Instagram पर grow करने के कुछ तरीके Identify किये है जो की हमारे प्रोफाइल पर तेजी के साथ व्यूज और followers बढ़ता है. यहाँ पर उन्ही के बारे में जानकारी साझा कर रहा हूँ जो की मैंने खुद अपने अकाउंट पर इस्तेमाल किया है और उसका रिजल्ट भी अच्छा रहा है. तो ऐसे में अगर आप चाहते है की Instagram से पैसे कमाए तो ये टिप्स थोड़ा ध्यान से पढ़े.

1. Decide the Niche:

सबसे पहले आप Reels video के लिए Niche decide करे इससे आपके पास targeted audience होंगे और आपको जल्दी पैसे कमाने का मौका मिल जायेगा। बहुत सारे लोग सोचते है की जब लाखों में Followers होंगे तभी पैसे कमाने का मौका मिलेगा तो ऐसा नहीं है. अगर आप के targeted topic पर वीडियो बनाते है तो आपको कुछ Followers होने के बाद monetization का मौका मिल जायेगा.

यहाँ पर कुछ Popular Instagram reels niches के बारे में मैं आपको बता देता हूँ.

  • Fact
  • Comedy
  • Dance
  • Motivation
  • Finance
  • Food/Recipes
  • Educational
  • Beauty
  • Fitness/Health

2. Write Down 50 Reels Ideas:

Niche decide करने के बाद आपको कम से कम 50 reels video के ideas को पहले लिख का रख लेना है. इससे आपको पहले से पता हो की आने वाले समय में किस टॉपिक पर वीडियो बनाना है. अगर आपको नहीं पता की कैसे मिलेंगे Reels ideas तो आप बस गूगल पर टॉपिक के नाम के साथ रील्स आईडिया लिख कर सर्च करो आपको बहुत सारे रिजल्ट मिल जायेंगे जहाँ पर लेटेस्ट और ट्रेंडिंग आइडियाज के बारे में बताया गया होगा.

जैसे की अगर आप Finance niche पर वीडियो बनाना चाहते है तो आप गूगल पर सर्च करे Reels ideas for finance आपको बहुत सारे टॉपिक निल जायेंगे। जिन्हे आप Excel, Notepad कही पर भी लिख कर सेव कर सकते है.

3. Make One Video Daily:

अब आप डेली एक वीडियो बनाना शुरू करो और अपनी Continuity बनाये रखे हो सकता है पहले कुछ वीडियो पर आपको व्यूज नाम मिले लेकिन आपको बस वीडियो बनाते रहना है. अगर आपके पास पहले से YouTube channel है और कंप्यूटर से वीडियो एडिटिंग कर रहे है तो आप PC Reels video uploader का इस्तेमाल करके डायरेक्ट कंप्यूटर से रील्स वीडियो को अपलोड कर सकते है.

4. Use Hashtag (#)

वीडियो के साथ Hashtag का जरूर इस्तेमाल करे यह वीडियो का reach बढ़ने में और लोगो के interest के हिसाब से सर्च में आने में मदद करते है. इससे तेजी के साथ वीडियो व्यूज बढ़ते है. आप इंटरनेट से अपने वीडियो टॉपिक के हिसाब से trending hashtag सर्च कर सकते है. Google पर आप सर्च करो Hashtag for Instagram reels जो पहली वेबसाइट मिले उसपर जाओ और पहले के 1-2 ट्रेंडिंग Hashtag उठा कर वीडियो में लगा लो.

Top 10 Trending Reels Hashtag:

  1. #reels
  2. #instagram
  3. #reelsinstagram
  4. #foryou
  5. #reelsindia
  6. #video
  7. #trending
  8. #reelsvideo
  9. #follow
  10. #explore

5. Focus On Quality:

Reels वीडियो बना रहे है तो आप पूरा फोकस करो की वीडियो अच्छे Quality का हो ताकि लोगो को देखने में interesting लगे और लोग अपने वीडियो के साथ engage हो और वीडियो को Like, share करे. जितना बेहतर वीडियो क्वालिटी होगा उतना जल्दी आपको ग्रो होना का चांस मिलेगा.

Bonus:

जो Reels video होता है इसका सबसे बड़ा benefit की यह Followers के साथ-साथ नए audience तक जाता है. जबकि Instagram story का reach केवल Followers तक होता है. ऐसे में अगर कोई अपने reels वीडियो सवाल पूछता है या वीडियो से रिलेटेड कोई जानकारी चाहता है. तो आप उसे Reply reels comment में ना देकर Story में explain करे. इससे बड़े फायदे होंगे.

  • आपके रील्स वीडियो का Reach बढ़ेगा.
  • Story का Reach बढ़ेगा.
  • आपके अकाउंट का reach बढ़ेगा.
  • साथ में लोग जानने लगते है की आप जिस टॉपिक पर वीडियो बना रहे है उस फील्ड के एक्सपर्ट है. इससे Followers बढ़ेंगे.

Instagram Reels Examples:

सबसे पहले हम कुछ लोगो के example देख लेते है की वो अपने Reels video को किस तरह Monetize करके पैसे कमाते है. फिर हम जानेंगे की आप इसका कैसे use कर सकते है और अपने Reels वीडियो को monetize कर सकते है.

1. Comedy:

Satishray नाम से एक comedy इंस्टाग्राम अकाउंट है जो की Reels पर एक्टिव है और इस समय इनके 233k followers है. इनके videos पर लाखो में व्यूज मिलते है. यह डायरेक्ट brands के साथ monetize करते है और उनके प्रोडक्ट्स या सर्विसेज के ऊपर छोटा सा रील्स बनाकर पैसे कमाते है. इन्होने काफी अच्छे-अच्छे ब्रांड्स के साथ काम किया है.

Instagram Reels से पैसे कैसे कमाए?

अपने Examples देख लिया और मैं समझता हूँ की आप Reels video बनाना स्टार्ट कर चुके है. तो आईये जानते है आप कैसे कमा सकते है इंस्टाग्राम से पैसे, अभी हाल ही में Instagram से शुरू कर दिया है की अब Reels में भी ads आएंगे लेकिन अभी Creators को फायदा नहीं हो रहा है केवल इंस्टाग्राम को पैसे मिल रहे है. कोई नहीं, Ads monetization नहीं मिलेगा तो यहाँ पर दूसरे कुछ तरीके है जिससे Reels video creator पैसे कमा सकते है.

1. Affiliate/Refer & Earn Program:

आप जिस भी Niche पर वीडियो बना रहे है आपको उस related affiliate product अपने Bio में लगाना है और साथ में वीडियो में बताना है की अगर आपको ये प्रोडक्ट पसंद आये तो इसका लिंक bio में है. ऐसे में जिनको भी आपके वीडियो से मदद मिलेगा और लगेगा की उन्हें प्रोडक्ट खरीदना चाहिए तो आपके वीडियो से खरीदेंगे और इससे आपको हर के सेल के कमीशन मिल जायेंगे.

मैंने एक वीडियो पहले बनाया है की ऐसे आप Groww और Upstox जैसे App के refer & earn program का कैसे फायदा उठा सकते है. यहाँ पर के रेफेर के 100 से लेकर 500 रुपये तक मिलते है.

2. Sponsorship

Instagram reels video से पैसे कमाने का सबसे पॉपुलर तरीका है sponsorship, बहुत सारे ब्रांड्स आपके कंटेंट और फोल्लोवेर्स के हिसाब से आपको पैसे देते है ताकि आप उनके प्रोडक्ट या सर्विस के बारे में एक वीडियो बनाकर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर दे. इसके लिए ब्रांड हज़ारो से लाखो रुपये देते है.  आपके अकाउंट पर जैसे फोल्लोवेर्स बढ़ते है तो ब्रांड्स की PR team खुद आप से कांटेक्ट करती है या फिर आप चाहे तो PR लोगो के साथ कनेक्शन बना कर उनसे पेड Sponsorship के लिए रिक्वेस्ट कर सकते है. इस तरीके से आपको महीने में 2 से 3 ब्रांड मिलने के chances होते है जो की आपके इनकम को 10000 से लेकर 50000 रुपये तक कर सकते है.

3. Barter Collaboration

बहुत सारी कम्पनिया है जो की creator को पैसो की वजाय Product देते है. आप को उस प्रोडक्ट के बारे में वीडियो बनाना होगा और आप उस प्रोडक्ट को अपने इस्तेमाल के लिए घर पर रख सकते है. इस तरीके से आप प्रोडक्ट आप का हो जायेगा जिसके Followers कम होते है उन्हें इस तरीके से पैसे कमाने का तो नहीं लेकिन प्रोडक्ट पाने का मौका मिल जाता है.

4. Paid Stories/Paid Post:

बहुत से दूसरे क्रिएटर या ब्रांड आपको approach करते है की आप मुझे Story में फीचर कर दो मैं आपको पैसे दूंगा इसी तरह बहुत सारे लोग बोलते है की मेरे बारे में एक पोस्ट शेयर कर दो इसके बदले पैसे दूंगा। तो अगर आपके पास Followers है तो इस तरीके से भी आप पैसे कमा सकते है.

5. Sell Online Course:

जैसा की अपने ऊपर example में देखा होगा की एक क्रिएटर खुद का Course sell कर रहे है. तो ऐसे में आप भी Instagram के माध्यम से Course sell करके पैसे कमा सकते है. इसी तरह आप EBook और PDF सेल करके भी पैसे बना सकते है इंस्टाग्राम से जो की काफी अच्छा तरीका है पैसे कमाने का.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *